मुख्यमंत्री करेंगे विधायक ई-मित्र सेवा का शुभारम्भ

एप्पल न्यूज़, शिमला

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 6 जनवरी, 2021 को अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विधायक ई-मित्र सेवा का शुभारम्भ करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह सुविधा सरकार द्वारा पहले से चलाई जा रही शिखर की ओर हिमाचल मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस ऐप में एमएलए काॅर्नर नाम से विधायकों को एक अतिरिक्त टैब में विधायक ई-मित्र सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। विधायक ई-मित्र सेवा आरम्भ होने से विधायक आॅनलाइन अपने कार्य का फाॅलो-अप कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने जन प्रतिनिधियों को जो मांगें रखती है, विधायक उन मांगों को मुख्यमंत्री में समक्ष रखते हैं। इसके पश्चात, उन प्रस्तावों का फाॅलो-अप करने के लिए विधायकों को अन्य कार्यालय से सम्पर्क करने में बहुत अधिक समय लग जाता था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधायकों के आग्रह पर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ऐसी तकनीकी विकसित की जाए जिससे विधायकों को अपने प्रस्तावों को लेकर हो रही प्रगति की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

प्रवक्ता ने कहा कि इस सुविधा के प्रारम्भ होने से मुख्यमंत्री कार्यालय स्वयं इसकी निगरानी करेगा। इससे समय की भी बचत होगी तथा पूरी जानकारी फोन के माध्यम से उपलब्ध रहेगी। प्रदेश में डिजिटल कार्य प्रणाली को बढ़ावा देने में यह सुविधा सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अधिकतर जनता ने शिखर की ओर हिमाचल ऐप को डाउनलोड किया है, जिससे आम जनता आसानी से सरकार की हर गतिविधि की जानकारी केवल एक ऐप के माध्यम से प्राप्त कर पा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

नए साल व क्रिसमस पर 10 दिनों में शिमला पहुंची रिकॉर्ड 1.41 लाख गाड़ियां- एसपी

Mon Jan 4 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला नए साल पर पहाड़ो की रानी शिमला का दीदार करने के लिए भारी तादात में पर्यटक शिमला पहुँचे की है जो नॉर्मल ट्रैफिक से 2 गुना है। क्रिसमस में 17000 गाड़ियां जबकि नए साल जशन के लिए 31 दिसंबर को 18000 गाड़ियां शिमला में प्रवेश की है […]

You May Like

Breaking News