एप्पल न्यूज़, शिमला
नए साल पर पहाड़ो की रानी शिमला का दीदार करने के लिए भारी तादात में पर्यटक शिमला पहुँचे की है जो नॉर्मल ट्रैफिक से 2 गुना है। क्रिसमस में 17000 गाड़ियां जबकि नए साल जशन के लिए 31 दिसंबर को 18000 गाड़ियां शिमला में प्रवेश की है पर्यटकों का लगातार हिमाचल प्रदेश में रुझान बढ़ रहा है जिससे शिमला में भी लगातार पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है। मौसम विभाग ने 2 दिनों का भारी बर्फबारी के अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए शिमला पुलिस भी सतर्क हो गई है।
एसपी शिमला ने बताया कि शिमला में बीते 10 दिनों में रिकॉर्ड 1 लाख 41 हजार गाड़ियां शोघी बैरियर से क्रॉस की है जो नॉर्मल से 2 गुना है। क्रिसमस में 17000 गाड़ियां जबकि नए साल जशन के लिए 31 दिसंबर को 18 हजार गाड़ियां शिमला में प्रवेश की है। शिमला में बर्फबारी देखने के लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शिमला के दिल्ली ढली और कुफरी में पहले से ही टीमें तैनात कर दी है ताकि पर्यटक बर्फबारी में ना फंसे इसके अलावा क्यूआरटी और एसआरओ की टीम भी शहर में तैनात की गई है जिससे किसी भी तरह की कानून व्यवस्था चरमराई ना एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा है कि बर्फबारी की चेतावनी के बाद शिमला में ट्रैफिक बढ़ सकता है। जिसे देखते हुए पुलिस ने सारी व्यवस्थाएं कर ली हैं। पुलिस ने शहर में 10 दिन जो गाड़ियों का ट्रैफिक आया उसे निपटने में बेहतर काम किया है।