IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

नए साल व क्रिसमस पर 10 दिनों में शिमला पहुंची रिकॉर्ड 1.41 लाख गाड़ियां- एसपी

एप्पल न्यूज़, शिमला

नए साल पर पहाड़ो की रानी शिमला का दीदार करने के लिए भारी तादात में पर्यटक शिमला पहुँचे की है जो नॉर्मल ट्रैफिक से 2 गुना है। क्रिसमस में 17000 गाड़ियां जबकि नए साल जशन के लिए 31 दिसंबर को 18000 गाड़ियां शिमला में प्रवेश की है पर्यटकों का लगातार हिमाचल प्रदेश में रुझान बढ़ रहा है जिससे शिमला में भी लगातार पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है। मौसम विभाग ने 2 दिनों का भारी बर्फबारी के अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए शिमला पुलिस भी सतर्क हो गई है।

एसपी शिमला ने बताया कि शिमला में बीते 10 दिनों में रिकॉर्ड 1 लाख 41 हजार गाड़ियां शोघी बैरियर से क्रॉस की है जो नॉर्मल से 2 गुना है। क्रिसमस में 17000 गाड़ियां जबकि नए साल जशन के लिए 31 दिसंबर को 18 हजार गाड़ियां शिमला में प्रवेश की है। शिमला में बर्फबारी देखने के लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शिमला के दिल्ली ढली और कुफरी में पहले से ही टीमें तैनात कर दी है ताकि पर्यटक बर्फबारी में ना फंसे इसके अलावा क्यूआरटी और एसआरओ की टीम भी शहर में तैनात की गई है जिससे किसी भी तरह की कानून व्यवस्था चरमराई ना एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा है कि बर्फबारी की चेतावनी के बाद शिमला में ट्रैफिक बढ़ सकता है। जिसे देखते हुए पुलिस ने सारी व्यवस्थाएं कर ली हैं। पुलिस ने शहर में 10 दिन जो गाड़ियों का ट्रैफिक आया उसे निपटने में बेहतर काम किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

विकास कार्यों में देरी पर बिफरे सीएम, अधिकारियों को लगी लताड़ बोले- परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करना सुनिश्चित करें अधिकारी

Mon Jan 4 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की प्रगति को हिम प्रगति पोर्टल पर शीघ्र अपलोड किया जाना चाहिए, ताकि इन परियोजनाओं की नियमित रूप से उच्च स्तरीय निगरानी की जा सके और इनके क्रियान्वयन में अनावश्यक देरी से बचा जा सके। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां प्रदेश […]

You May Like

Breaking News