IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

शिमला शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए PWD टीम ने किया सर्कुलर रोड का निरीक्षण

कहा..निरिक्षण के दौरान पाई गई बाधाओं को हटाने के लिए समिति का होगा गठन, विस्तृत कार्य योजना को मुख्यमंत्री से चर्चा उपरांत किया जायेगा क्रियान्वित 

स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुविधा के लिए यह पहला कदम, आने वाले समय में शहर के अन्य प्रमुख मार्गों का भी करेंगे निरीक्षण 

एप्पल न्यूज, शिमला

लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए शहर के सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया ताकि इस मार्ग पर जमीन अधिग्रहण कर चौड़ा किया जा सके और स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को सुविधा हो सके।

इस दौरान विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गाँधी, उपमण्डल दंडाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेंदर कुमार सहित राजस्व विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सचिवालय से होते हुए संजौली चौक, इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, लक्कड़ बाजार, विक्ट्री टनल, छोटा शिमला होकर वापस सचिवालय पहुंचे। 

इससे पूर्व सचिवालय में अधिकारीयों के साथ इस सन्दर्भ में आयोजित बैठक के उपरांत पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने प्रदेश के लोगों को ईद की बधाई दी और उनके सुखद भविष्य की मंगल कामना की। 

उन्होंने बताया कि शिमला प्रदेश की राजनीतिक, प्रशासनिक और पर्यटन राजधानी है इसलिए यहाँ सुगम यातायात होना बेहद आवश्यक है।

इसी दिशा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार शहर के सर्कुलर रोड का आज निरीक्षण कर जाम से सम्बंधित सभी बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर जिन-जिन स्थानों पर व्यस्ततम समय जाम की स्थिति रहती है उन जगहों को चिन्हित किया जायेगा और वहां मार्ग को चौड़ा करने के लिए जमीन अधिग्रहण की दिशा में कार्य किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए एक समिति का गठन किया जायेगा जो इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार कर मुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श उपरांत इसे क्रियान्वित करेगी।

इसके अतिरिक्त, रिंग रोड पर प्रस्तावित पार्किंग निर्माण जोकि पिछले 05 सालों से केवल कागज़ों तक सिमित रहे, उन्हें धरातल पर उतारने के प्रयास भी किये जायेंगे ताकि शिमला आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की उचित सुविधा उपलब्ध हो सके। 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लगभग 1700 करोड़ रुपए की लगत से वर्ल्ड बैंक की सहायता से जो रोपवे शिमला के लिए आ रहा है उससे भी आने वाले समय में शिमला शहर को जाम से रहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में आज सर्कुलर रोड से शुरुआत की गई है और आने वाले समय में अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर भी सुगम यातायात के लिए प्रयास किए जाएंगे। 

Share from A4appleNews:

Next Post

28 वीं "श्री खंड छड़ी यात्रा"  निरमंड के दशनामी जूना अखाडा से जय घोष के साथ हुई शुरू

Thu Jun 29 , 2023
अखिल भारतीय श्री पंच जूना अखाडा के महंत श्री रामचन्द्र गिरी  ने छड़ी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी जिला कुल्लू के आनी वाह्य सिराज क्षेत्र की छोटी काशी निरमंड के अंतर्गत 18570 फुट की ऊँचाई पर स्थित उतरी भारत की सबसे कठीनतम  धार्मिक […]

You May Like

Breaking News