IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, सत्र की कार्यवाही के बाद होगी

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान लाए जाने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी।

बैठक में सबसे अहम विधेयक संगठित अपराध सिंडिकेट और गैर-कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने से जुड़ा है, जिसका मकसद चिट्टा जैसे नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसना है।

इसके अतिरिक्त तकनीकी विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति और शिक्षा निदेशालय से संबंधित विषयों पर भी निर्णय लिए जा सकते हैं।

सोमवार से विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम सप्ताह शुरू हो रहा है, जो 28 मार्च तक चलेगा। इस सप्ताह में बजट पर अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और कटौती प्रस्ताव भी लाए जाएंगे।

साथ ही कैग की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की जाएगी। विपक्ष इस दौरान सहारा योजना, धारा-118 के तहत जमीन खरीद, हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का मुद्दा, विमल नेगी मौत प्रकरण और कंप्यूटर साइंस से जुड़े विषयों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

वहीं सत्तापक्ष भी विपक्ष को माकूल जवाब देने के लिए तैयार है।

कुल मिलाकर बजट सत्र का यह अंतिम सप्ताह काफी व्यस्त और राजनीतिक रूप से गरम रहने वाला है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल को हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भर राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में सरकार कर रही है कार्य- मुख्यमंत्री

Mon Mar 24 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार देर सायं नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में आयोजित ‘समृद्ध हिमाचल 2045’ तीन दिवसीय भौतिक विचार मंथन अभ्यास कार्यक्रम को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगोष्ठियों और […]

You May Like

Breaking News