रामपुर बुशहर के MLA नन्द लाल बीमार, IGMC पहुँच मुख्यमंत्री ने जाना कुशलक्षेम

एप्पल न्यूज़, शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला में 7वें राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष एवं रामपुर बुशहर से कांग्रेस विधायक नन्द लाल का कुशल-क्षेम जाना। नन्द लाल अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।


मुख्यमंत्री ने इसके उपरान्त अस्पताल में दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नवनिर्मित ट्रॉमा वार्ड में मरीजों से बातचीत करते हुए उन्हें उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और चिकित्सकों व नर्सों से मिल रहे स्वास्थ्य उपचार एवं परामर्श के बारे में जानकारी प्राप्त की।

नर्सों के साथ संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों, नर्सों और मरीजों के अनुपात के दृष्टिगत चिकित्सकों और नर्सों की भर्ती कर रही है ताकि मरीजों को बेहतर उपचार सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
मुख्यमंत्री के साथ कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष चन्द्र पठानिया मौजूद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

कुल्लू पुलिस ने चोरी हुई 12 बोर की 6 बंदूकें की बरामद, महिला समेत 3 गिरफ्तार

Tue Nov 12 , 2024
एप्पल न्यूज, कुल्लू कुल्लू पुलिस ने बीते दिनों शहर के ढालपुर इलाके में स्थित बंदूक घर से चोरी हुई 12 बोर की छह बंदूकों को बरामद करने में सफलता हासिल की है तथा इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।  एस पी कुल्लू डाक्टर गोकुल […]

You May Like

Breaking News