एप्पल न्यूज, किन्नौर
राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग किन्नौर की टीम द्वारा बीते दिन रिकांगपिओ में एक गाडी से एक करोड़ 17 लाख रूपये मूल्य का बिना बिल का सोना पकड़ा है।
यह कार्रवाई सहायक आयुक्त किन्नौर व स्पीति क्षेत्र सुरेंदर ठाकुर की अध्यक्षता में की गई। उन्होंने बताया कि निरिक्षण के दौरान पाया गया कि एक गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे थे जिनके पास काले रंग का बैग था।
तलाशी के दौरान टीम ने पाया कि इसमें 2 हजार 35 ग्राम सोने के आभूषण थे, जिन्हें वे व्यक्ति रिकांगपिओ में बेचने आए थे।
टीम द्वारा आभूषणों से सम्बंधित बिल तथा अन्य कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, जिन्हें दिखाने में वह असमर्थ रहे। जो बिल उनके पास थे वे किन्नौर लाने से सम्बंधित नहीं थे।
इस पर टीम ने जीएसटी सधिनियम की उल्लंघना करने पर 7 लाख 2 हजार रूपये जुरमाना लगाया गया।
सहायक आयुक्त सुरेंदर ठाकुर ने बताया कि रोड़ चेकिंग के दौरान यह किन्नौर में लगने वाला अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है।
स इस अवसर पर सहायक राज्य कर व आबकारी अधिकारी कल्पा पालू राम, सहायक राज्य कर व आबकारी अधिकारी किन्नौर राहुल ठाकुर, देव कुमार तथा मोहन गोपाल उपस्थित थे।