एप्पल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू पुलिस ने बीते दिनों शहर के ढालपुर इलाके में स्थित बंदूक घर से चोरी हुई 12 बोर की छह बंदूकों को बरामद करने में सफलता हासिल की है तथा इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एस पी कुल्लू डाक्टर गोकुल चंद्र कार्तिकेयन ने बताया कि 2 नवंबर को बंदूकों को चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था तथा यह एक ब्लाइंड केस था और दुकान के सीसीटीवी भी बंद थे।
पुलिस मामले की तफ्तीश करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिरो तक पहुंची तथा आरोपियों क्रमशः विनोद (31वर्ष) पुत्र श्री प्रेमू निवासी घल्याणा डाकघर भल्याणी तहसील व ज़िला कुल्लू, डैनी (25 वर्ष) पुत्र श्री लीला चंद निवासी गांव पेड़चा डाकघर भिया तहसील बंजार ज़िला कुल्लू व कन्याकुमारी उर्फ शान्ता पत्नी विनोद निवासी घल्याणा डाकघर भल्याणी को दिनांक 07.11.2024 को गहन पूछताछ के बाद नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । चोरी हुए सभी 06 बंदूकों को बरामद किया गया है जिनकी पहचान शिकायतकर्ता द्वारा की गई है। उपरोक्त अभियोग में धारा 3(5) BNS तथा 25, 26AA भारतीय शस्त्र अधिनियम को जोड़ा गया है। उपरोक्त आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके दिनांक 12.11.2024 तक 05 दिन का पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इनके तार किसी कहीं किसी और गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं और बंदूकों को चोरी करने के पीछे का मकसद क्या था।