IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

कोरोना संकट में बेसहारा जरूरतमंदों तक राशन व जरूरी सामान पहुंचाएगा शिमला प्रेस क्लब

एप्पल न्यूज़, शिमला

कोरोना संकट की मुश्किल घड़ी में प्रेस क्लब शिमला ने राजधानी शिमला में रहने वाले बेसहारा जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद के हाथ बढ़ाए हैं। कर्फ्यू व लॉकडाउन में जरूरतमंदों को प्रेस क्लब राशन व अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित करेगा।

दरअसल कर्फ्यू के दौरान सक्षम लोग तो जरूरी वस्तुएँ खरीद रहे हैं। लेकिन जो लोग हर रोज मजदूरी कर रुपये कमाकर उसी से पेट पालते हैं, उनके लिए कर्फ्यू चुनौती बना हुआ है तथा उनके समक्ष रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे लोगों की पहचान कर प्रेस क्लब शिमला उन्हें रोजमर्रा का आवश्यक सामान उपलब्ध करवाएगा। साथ ही शिमला से बाहर रहने वाले उन लोगों की भी मदद करेगा, जो कि कर्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान शिमला में फंस गए हों।

प्रेस क्लब की संचालन परिषद ने निर्णय लिया है कि शहर व आसपास के इलाके में ऐसे बेसहारा लोगों को चिन्हित कर प्रेस क्लब उनके घर पर राशन व आवश्यक सामान पहुंचाएगा।

प्रेस क्लब के सभी सदस्यों से आग्रह है कि ऐसे बेसहारा जरूरतमंद लोगों के बारे में प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, उपाध्यक्ष पराक्रम चंद, महासचिव देवेंद्र वर्मा, संयुक्त सचिव भवानी नेगी और कोषाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा को उनके मोबाइल पर अवगत करवाएं।

अनिल हेडली—9418051111
पराक्रम चंद—9418572333
देवेंद्र वर्मा—–9418300842
भवानी नेगी —- 9418141114
उज्ज्वल शर्मा—-9418187690

मानवता के इस कार्य में प्रेस क्लब के सदस्य भी अपना सहयोग देने को आगे आएं।

Share from A4appleNews:

Next Post

कोरोना प्रभावितों की मदद को दान के लिए सरकार ने खोला नया खाता

Sat Mar 28 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य संबंधित कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करने तथा आवश्यक खाद्य सामग्री व दवाइयों की सुचारू आपूर्ति के लिए एचपी कोविड-19 सोलिडरिटी रिस्पांेस फंड सृजित किया है। […]

You May Like

Breaking News