रोजगार- 28 अप्रैल को जोगिन्दर नगर में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए साक्षात्कार

एप्पल न्यूज़, जोगिन्दर नगर

-एस.आई.एस. सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों को भरा जाना है। जिनके लिए आगामी 28 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर में साक्षात्कार निर्धारित किया गया है। साक्षात्कार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिया जाएगा।


इस बारे जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के इन रिक्त पदों के लिए केवल पुरुष आवेदक ही पात्र होंगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं या इससे अधिक तथा सीमा 21 से 37 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

साथ ही आवेदक की लंबाई 168 सेंटीमीटर या इससे अधिक तथा भार 54 से 95 किलोग्राम के मध्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत व्यक्ति साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
उन्होने बताया कि चयनित होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह 13 हजार से 15 हजार रुपये की दर से वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पेंशन, ग्रेच्युटी, ई.पी.एफ., ई.एस.आई., इंश्योरेंस इत्यादि लाभ भी दिये जाएंगे।

इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक सभी मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित निर्धारित तिथि, स्थान व समय के अनुसार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वालों को किसी प्रकार का यात्रा या अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

पंजाब के पूर्व CM और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन, सुक्खू ने किया शोक व्यक्त

Wed Apr 26 , 2023
एप्पल न्यूज़, पंजाब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का बीती शाम मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।वह 95 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब […]

You May Like

Breaking News