IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

चुनाव में अपार धन, चुनाव समाप्त टैक्स शुरू, जनता पर कमर तोड़ बोझ, सरकार के मित्रों को लाभ- बिंदल 

 एप्पल न्यूज, शिमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने हिमाचल प्रदेश की जन विरोधी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही डीजल पर 7 रु टैक्स बढ़कर जनता पर 2500 करोड़ का कमर तोड़ बोझ डाल दिया।

एचआरटीसी में सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को हटा कर जनता को त्रस्त करने का काम किया है महिलाओं को बस किराए में लाभ बंद, सामान पर शुक्ल लगाना, एचआरटीसी बसों में रियायती सुविधा का लाभ उठाने वाले सभी पुलिस कर्मियों, जेल अधिकारी, हिमाचल प्रदेश सचिवालय सुरक्षा सेवाएं स्टाफ को एचआरटीसी बस में यात्रा के लिए यात्रा की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। आने वाले समय में बस किराया और बड़ सकता है एसा अनुमान है। 

उन्होंने कहा की जब भी चुनाव आते है तो सरकार के खजाने भर जाते, जैसे ही चुनाव समाप्त हो जाते है वैसे ही आत्मनिर्भर को गाथा शुरू हो जाती है और टैक्स भी शुरू हो जाता हैं। चुनाव में गारंटी और चुनाव के बाद किसान और जनता को महंगाई का तूफा देती है यह कांग्रेस सरकार। 

उन्होंने कहा हिमाचल में बिजली दरों में 19% तक सेस का इजाफा कर दिया गया, वहीं 125 यूनिट की निशुल्क बिजली योजना बंद होने से करीब साढ़े दस लाख उपभोक्ता इस योजना से बाहर हो जाएंगे।

पिछली भाजपा शासित जयराम ठाकुर की सरकार ने साल 2022 में 14 लाख उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली योजना से फायदा पहुंचा दिया था। कांग्रेस ने को 300 यूनिट बिजली का वादा किया था वह तो अब एक सपना ही बन कर रह गया। 

बिंदल ने कहा कांग्रेस सरकार ने अब तो पानी भी महंगाई के गोले में ले लिया है। गांव में जनता का मुफ्त पानी हुआ बंद, यह है कांग्रेस को जनविरोधी सरकार। हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में अब पानी के बिल चुकाने होंगे,  प्रदेश में लोगों को फ्री में नहीं मिलेगा।

लोगों से अब हर महीने पानी का 100 रुपए बिल प्रति कनेक्शन वसूला जाएगा। इसके अतिरिक्त अब जनता को 50 हजार की इनकम सर्टिफिकेट देना होगा, यह सर्टिफिकेट कौन देगा और कौन एकत्रित करेगा।

ग्रामीण इलाकों में 10 हजार पेयजल योजनाओं का पानी पी रहे 17 लाख उपभोक्ताओं को पानी की कीमत चुकानी होगी। राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में हर साल करीब 856 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया है। 

उन्होंने कहा की डिपुओं में सरसों का तेल 13 रुपए महंगा का सरकार ने जनता पर बोझ डालने का काम किया हैं।  प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं में मिलने वाला सरसों तेल महंगा हो गया है।

राशनकार्ड धारकों को सरसों तेल के 13 रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगे, जिसका सीधा असर प्रदेश के साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारकों पर पड़ेगा। 

बिंदल ने कहा की हिमाचल में कांग्रेस सरकार द्वारा 1500 संस्थान, स्कूल, सहारा योजना, हिम केयर, शगुन योजना, स्वभलंबन योजना को निर्जीव कर दिया गया।

इस सभी योजनाओं के लिए धन का प्रबंधन नहीं किया जा रहा है जिससे हिमाचल के सभी वर्गों को मिल रहे लाभ को रोक दिया गया है। सरकार की मंशा जनता को मिल रही सुविधा से दूर करना है।

Share from A4appleNews:

Next Post

अलर्ट- कड़छम-वांगतु और नाथपा बांध की "फ्लशिंग" के लिए छोड़ा जा रहा है पानी, सतलुज नदी से रहें दूर

Fri Aug 9 , 2024
एप्पल न्यूज, झाकड़ी नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना एक रन ऑफ द रिवर जल विद्युत परियोजना है, इसलिए जलाशय का फ्लशिंग एक अनिवार्य गतिविधि है, ताकि लीन सीजन के दौरान अधिक उत्पादन के लिए जलाशय की क्षमता को पुनर्जीवित किया जा सके। यह कार्य समन्वय के साथ किया जा रहा […]

You May Like

Breaking News