IMG_20230101_111915
IMG_20230101_111915
previous arrow
next arrow

अलर्ट- कड़छम-वांगतु और नाथपा बांध की “फ्लशिंग” के लिए छोड़ा जा रहा है पानी, सतलुज नदी से रहें दूर

एप्पल न्यूज, झाकड़ी

नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना एक रन ऑफ द रिवर जल विद्युत परियोजना है, इसलिए जलाशय का फ्लशिंग एक अनिवार्य गतिविधि है, ताकि लीन सीजन के दौरान अधिक उत्पादन के लिए जलाशय की क्षमता को पुनर्जीवित किया जा सके।

यह कार्य समन्वय के साथ किया जा रहा है तथा अपस्ट्रीम पावर स्टेशन की डैम फ्लशिंग जो कि 1000 मेगावाट करछम वांगटू एचपीएस (300 मेगावाट बासपा के साथ भी) एनआरएलडीसी द्वारा प्रदान की गई सहमति और योजना के अनुरूप किया जा रहा है ।

इस वर्ष के लिए यह गतिविधि 11 अगस्त, 2024 (00:00 बजे-16:00 बजे) को नियोजित की गई है, जिसके कारण नाथपा बांध से 1000 क्यूमेक से 1500 क्यूमेक की सीमा में डिस्चार्ज जारी किया जा सकता है।

सभी सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि सतलुज नदी का जल-प्रवाह लगातार बढ़ रहा है, इसलिए नाथपा बांध से अतिरिक्त पानी सतलुज नदी में छोड़ा जा रहा है।

11 अगस्त, 2024 को जलाशय फ्लशिंग की महत्वपूर्ण नियोजित गतिविधि को ध्यान में रखते हुए यह अनुरोध किया जाता है कि सतलुज नदी के किनारे न जाएं व सुरक्षित दूरी बनाये रखें।

प्रबंधन ने सूचित किया है कि नाथपा बांध में आने वाला डिस्चार्ज बढ़ता जा रहा है। इसलिए, आज 18:30 बजे से रेडियल गेट्स के माध्यम से लगभग 150 क्यूमेक्स अतिरिक्त पानी छोड़ने जा रहे हैं।

शुक्रवार से नाथपा बांध के बहाव क्षेत्र में कुल संभावित निर्वहन लगभग 531 क्यूमेक्स होगा (रेडियल गेट से 450 क्यूमेक्स-एसएफटी से 1 क्यूमेक्स) यदि प्रवाह बढ़ता है, तो अधिक पानी छोड़ा जाएगा

अतः आम जन मानस से अनुरोध है कि सतर्क रहें और नदी किनारे न जाएँ।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में 1 जून से 8 अगस्त तक 28% कम बरसे बादल, आज कुछ जिलों में भारी बारिश का "ऑरेंज अलर्ट"

Sat Aug 10 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज भी प्रदेश के निचले मध्यवर्ती जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बीते कल शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल जमकर बरसे हैं। सर्वाधिक बारिश जोगिंद्रनगर में 160 मिलीमीटर, […]

You May Like

Breaking News