IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

हिमाचल में 1 जून से 8 अगस्त तक 28% कम बरसे बादल, आज कुछ जिलों में भारी बारिश का “ऑरेंज अलर्ट”

एप्पल न्यूज, शिमला

प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज भी प्रदेश के निचले मध्यवर्ती जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बीते कल शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल जमकर बरसे हैं।

सर्वाधिक बारिश जोगिंद्रनगर में 160 मिलीमीटर, धर्मशाला 112.4, कटौला 112.3, भराड़ी 98.4, कंडाघाट 80.0, पालमपुर 78.2, पंडोह 76.0, बैजनाथ 75.0, कुफरी 70.8, शिमला 60.5, जुब्बड़हट्टी में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के कई भागों में 9 अगस्त की शाम से तेज बारिश हो सकती हैं।

10 अगस्त के लिए भी प्रदेश के निचले व मध्यवर्ती जिलों जिनमें बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी, कांगड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है जबकि अन्य जिलों में सामान्य बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक जून से 8 अगस्त तक 28 फीसदी कम बारिश हुई है। 11 से 15 अगस्त के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते कल हुई भारी बारिश से प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन से 115 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बाधित है। इसके अतिरिक्त 149 बिजली ट्रांसफार्मर व 47 जल आपूर्ति स्कीमें बाधित हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

मुख्यमंत्री ने ‘नशे से तुम दूर रहो’ गीत किया जारी, "सिंथेटिक ड्रग्स" से युवाओं को बचाने की जरूरत

Sat Aug 10 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला की सामाजिक कार्यकर्ता तरूणा मिश्रा द्वारा निर्मित ‘नशे से तुम दूर रहो’ गीत जारी किया। इस गीत के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया है।मुख्यमंत्री ने तरुणा मिश्रा के प्रयासों […]

You May Like