एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश में एनपीए की बहाली को लेकर चल रही चिकित्सको की डेढ़ घण्टे पेन डाउन हड़ताल अब आज से 45 मिनट की होगी।
आज डॉक्टर्स ने अपनी एनपीए बहाली की मांग को लेकर 45 मिनट पेन डाउन स्ट्राइक की। मंगलवार देर शाम चिकित्सक यूनियन की उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ बैठक हुई।
बैठक में चिकित्सको को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांग 3 जून को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और इस में चिकित्सकों के हित मे फैसला लिया जाएगा।
इस पर चिकित्सको ने फैसला लिया है कि वह आश्वाशन के बाद हड़ताल डेढ़ घण्टे से घटा कर 45 मिनट कर देंगे। इस दौरान आपतकाल सेवाए जारी रहेगी।