सरकार से आश्वासन के बाद डॉक्टर्स ने घटाया “पेन डाउन स्ट्राइक” का समय, अब 45 मिनट करेंगे “स्ट्राइक”

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रदेश में एनपीए की बहाली को लेकर चल रही चिकित्सको की डेढ़ घण्टे पेन डाउन हड़ताल अब आज से 45 मिनट की होगी।

आज डॉक्टर्स ने अपनी एनपीए बहाली की मांग को लेकर 45 मिनट पेन डाउन स्ट्राइक की। मंगलवार देर शाम चिकित्सक यूनियन की उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ बैठक हुई।

बैठक में चिकित्सको को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांग 3 जून को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और इस में चिकित्सकों के हित मे फैसला लिया जाएगा।

इस पर चिकित्सको ने फैसला लिया है कि वह आश्वाशन के बाद हड़ताल डेढ़ घण्टे से घटा कर 45 मिनट कर देंगे। इस दौरान आपतकाल सेवाए जारी रहेगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

'जयराम' के "ड्रीम प्रोजेक्ट" "मंडी हवाई अड्डे" के लिए CM सुक्खू ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मांगे 1,000 करोड़ और...

Wed May 31 , 2023
एप्पल न्यूज़, दिल्ली/शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार सांय नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की।उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के अंतर्गत नये ऋणों पर सीमा लगाने के निर्णय की समीक्षा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय पर […]

You May Like

Breaking News