IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं देवभूमि आर्टिस्ट्स वेल्फेयर एसोशिएशन द्वारा वृक्षारोपण का सफल आयोजन

एप्पल न्यूज, मुंबई

देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं देवभूमि आर्टिस्ट्स वेल्फेयर एसोशिएशन द्वारा हर वर्ष की भांति मुंबई में इस वर्ष भी रविवार 16 जुलाई 2023 को श्रावण महीने में हरयाला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण का सफल आयोजन किया गया ।

पर्यावरण की रक्षा हेतु हर वर्ष की भांति फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं देवभूमि आर्टिस्ट्स वेल्फेयर एसोशिएशन के कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

वृक्षारोपण के सफल आयोजन में देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं देवभूमि आर्टिस्ट्स वेल्फेयर एसोशिएशन के ट्रस्टी एवं संस्थापक दिवानसिंह रामसिंह सौंन, दीपा दिवानसिंह सौंन के साथ श्रीमती मधू पैन्युली, विजय पैन्यूली, अंकित कंडारी, अंजू भारद्वाज, संदीप भारद्वाज, पूनम रावत, दिलखुश राणावत, तनिष्क सौंन, लक्ष्मण बिष्ट, भूमि पोखरियाल, अहाना पैन्यूली, रुद्र पैन्यूली, राजवर्धन राणावत, अनमोल राणावत, अर्णव रावत आदि के शुभ हाथों से वृक्षारोपण का सफल आयोजन किया गया।

Share from A4appleNews:

Next Post

उप मुख्यमंत्री की अगुआई में पेयजल स्कीमों को बहाल करने में जुटा विभाग, शिमला ज़ोन की 80 % पेयजल स्कीमें बहाल

Tue Jul 18 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश में अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ के कारण पेयजल स्कीमों को हुए भारी नुकसान से निपटने के लिए जल शक्ति विभाग के कर्मचारी जहां विषम परिस्थितियों में दिन-रात स्कीमों को बहाल करने में जुटे हुए हैं वहीं अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त स्कीमों की बहाली […]

You May Like

Breaking News