IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

भाजपा जिला शिमला के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने की अपनी टीम की घोषणा

एप्पल न्यूज़, शिमला

भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के उपरांत जिला शिमला के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की है।

उन्होंने जिला उपाध्यक्ष के रूप में नरेन्द्र शर्मा ( शिमला ग्रामीण), बॉबी बंसल ( शिमला ग्रामीण ), राजीव सूद (शिमला शहरी), संजीव चौहान पिंकु ( शिमला शहरी), उमेश वर्मा (कुसुम्पटी) और योगराज ठाकुर ( शिमला ग्रामीण) को नियुक्त किया है।

प्रेम ने महामंत्री का दायित्व प्रेम चौहान (कुसुम्पटी ) और राजीव पंडित (शिमला शहरी)।को सौंपा।

सचिव का दायित्व शिव राम शर्मा (कुसुम्पटी ), नागेश शर्मा ( शिमला ग्रामीण), कमलेश मेहता (कुसुम्पटी ), सुनीता शर्मा (शिमला ग्रामीण), रजनी सिंह (शिमला शहरी) और मंजु वर्मा (कुसुम्पटी) को सौपा।

कोषाध्यक्ष अजय सरना ( शिमला शहरी), कार्यालय मंत्री शुभांकर सूद ( शिमला शहरी) होंगे।, मीडिया प्रभारी विद्या नंद शर्मा होंगे, सह मीडिया प्रभारी ललित ठाकुर (शिमला ग्रामीण) और प्रवक्ता विवेक शर्मा ( शिमला ग्रामीण) होंगे।

प्रेस ने बताया की कार्यकारिणी सदस्य शिमला शहरी से अनिता गोयल सूद, जयचंद, कपिल, नवीन सचदेवा, अनूप वैद्य, राजू ठाकुर, ब्रिज सूद, अरविंद लखनपाल, सिमी करोल, बिंदु सूद, कमलेश राणा, असीम अहलुवालिया, सतपाल (पिंटू), दीपक शर्मा, अजय शर्मा।

शिमला ग्रामीण से मेहर चंद, आशा चौहान, कांता नेगी, निर्मला चौहान, सुनीता ठाकुर, पुष्पा ठाकुर, जगदीश शर्मा, राम प्यारी, अनूप शर्मा, देवीदत्त शर्मा, ज्योति प्रकाश, देविंदर ठाकुर, सुनीता ठाकुर।

कुसुम्पटी से लक्ष्मी नन्द शर्मा, ओम प्रकाश (काशु), नवीन शर्मा, दिवेश शर्मा, राजकुमार कश्यप, जीत सिंह कँवर, किरण शर्मा, मीरा राठौड़, सीताराम, कमाल दास,रमा कुमारी, रमेश शर्मा, जयराम (गोल्डी), विनरेंद्र बंसल, अजय कौंडल, लता वर्मा और दीपेश डोगरा होंगे।

इसकी प्रकार विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, राज्य सभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार, प्रत्याशी संजय सूद, गणेश दत्त, रूपा शर्मा, प्रत्याशी रवि कुमार मेहता, कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर, विजया ज्योति सेन, पूर्व मंत्री रूप दास कश्यप, ईश्वर रोहाल, सह मीडिया प्रभारी प्यार सिंह कँवर, प्रदेश मीडिया प्रभारी करण नंदा, विजय परमार, रमेश चौज़र, राकेश शर्मा, मदन शर्मा, गगन शर्मा, अंजना शर्मा, प्रदीप कश्यप और दुर्गा सिंह ठाकुर होंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

ब्रेकिंग- हिमाचल में 31 अक्तूबर तक सरकारी कार्यक्रमों में "शॉल, टोपी और पुष्पगुच्छ" जैसी सम्मान की रस्म पर लगी रोक- मुख्यमंत्री

Sun Aug 27 , 2023
एप्पल न्यूज, शिमला व्यवस्था परिवर्तन की भावना से कार्य कर रही प्रदेश सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 31 अक्तूबर 2023 तक विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के दौरान शॉल, टोपी और पुष्पगुच्छ इत्यादि के माध्यम से गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करने की रस्म पर रोक लगाने का निर्णय लिया […]

You May Like

Breaking News