एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी
आनी में 2 नबम्बर से आयोजित तीन दिवसीय लवी मेला सिराज उत्सव के दूसरे दिन शुक्रबार को दिन के मेले में एसएमएस चवासी के मशहूर लोक गायक संजय व श्याम ने जहाँ अपने दिलकश पहाड़ी गानों और नाटीयों से मेले में खूब चार चाँद लगाए।
वहीं विभिन्न क्षेत्रों से अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर आईं महिलाओं ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोक संस्कृति की खूब छटा बिखेरी। महिला मण्डल गोहाण की महिलाओं द्वारा प्राचीन विलुप्त होती संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति व नृत्य ने सबका मन मोहा।
इस प्रस्तुति पर खुश होकर मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत ने अपनी ओर से महिलाओं को पांच हजार रु की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इस कार्यक्रम मे ग्रामीण बैंक श्बाड के गणेश मुख्यतिथि रहे।
दिन के मेले में 20 महिला मंडल की महिलाओं सहित मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा तथा अन्य सदस्यों व आम लोगों ने महानाटी में भाग लेते हुए।
लोक गीतों पर नाटी नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति से लवी मेला सिराज उत्सव को यादगार बनाया। महा नाटी की प्रस्तुति ने मेले में लोक संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी।