एप्पल न्यूज, शिमला
शिमला पुलिस ने संजौली मे हुई चोरी के एक मामले मे अब तक 7.50 लाख मूल्य के गहने बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है. ये सारी बरामदगी ASP सुनील नेगी के मार्गदर्शन और निगरानी मे की गई है.
मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 23/01/2024 को थाना ढली में आईपीसी की धारा 454,380 के तहत एफआईआर संख्या 256/2023 दिनांक 27/12/2023 दर्ज की गई.
चोरी हुए आभूषण:- सोने का मंगल सूत्र, सोने की चेन, सोने की अंगूठी और हीरा आरोपी गुरजीत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह निवासी हाउस नं. से ढिल्लों थिएटर मनीमाजरा के पास चार लाख रुपये की अंगूठी बरामद की गई है। 2562/1 मडीवाला टाउन मनीमाजरा, चंडीगढ़ (यूटी) उम्र 24 साल।
गौरतलब है कि इस मामले के मुख्य आरोपी आयुष रांटा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था और उसके पास से तीन लाख साठ हजार के गहने बरामद किए गए थे, जो अब न्यायिक हिरासत में बंद है। उसने बाकी गहने उपरोक्त आरोपी गुरजीत सिंह को दे दिए थे, जो फरार था।
7.50 लाख की सभी बरामदगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) शिमला सुनील नेगी की करीबी निगरानी में प्रभारी पुलिस चौकी संजौली एसआई जसवंत सिंह और टीम द्वारा की गई है।
गौर हो कि गत 23 जनवरी को चोरों ने घर मे सेंध लगाकर करीब 20 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था. बताया जा रहा है कि ये सब चिटा नशा करने वालों का कारनामा था. Isse पूर्व भी आसपास कई चोरियों में इनके शामिल होने की सम्भावना है.