IMG_20230101_111915
IMG_20230101_111915
previous arrow
next arrow

हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों के लिये कांग्रेस के 36 दावेदार, जानें कौन…!

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास कुल 36 आवदेन आये है। इसमें कांगड़ा से 13, मण्डी से 2, हमीरपुर से 5 व शिमला संसदीय क्षेत्र से 16  प्रत्याशियों ने पार्टी टिकट के लिये आवदेन किया है।

प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए गठित केंद्रीय वॉर रूम के  अध्यक्ष  प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से 13 पार्टी प्रत्याशियों ने टिकट के लिये आवदेन किया है।

आवदेन करने वालों में गांव कंडवाल नूरपुर के नानक चंद कश्यप, जयसिंहपुर  गांव गाहली के संजय राणा, पठियार नगरोटा बगवां के सतीश कुमार,गांव हटली सिहुंता के डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा, बाथू समुला पालमपुर के मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा, जसुर नूरपुर के गांव बोध के सुदर्शन शर्मा, धर्मशाला दाड़ी के अश्वनी कुमार चौधरी, कांगड़ा घुरकडी के विनय शर्मा व सिविल लाइन धर्मशाला के विक्रम चौधरी, बैजनाथ से पूर्व पुलिस अधीक्षक कुलदीप राणा व देहरा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजेश शर्मा व गुग्गर पालमपुर से के के कटोच और काँगड़ा से नागेश्वर मनकोटिया ने पार्टी टिकट के लिए आवदेन किया है।

मण्डी संसदीय क्षेत्र  से दो आवदेन आये है। इसमें एक  जोगिंदर नगर के ज्ञान चंद ठाकुर  व किन्नौर जिला के भावानगर से विजेंद्र नेगी ने  पार्टी टिकट का आवेदन किया है।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 5 आवदेन आये है। इनमें लेफ्टिनेंट कर्नल डी एस पटियाल,घुमारवीं तरौन गांव के जोगिंदर सिंह,रौड़ा सेक्टर बिलासपुर के सबरदीन, भोरंज बस्सी गांव के रामचंद्र पठानिया व कैप्टन अतुल शर्मा ने टिकट आवदेन किया है।

शिमला संसदीय क्षेत्र से कुल 16 आवदेन आये है। इनमें शिमला ग्रामीण कोहबाग से पूर्व विधायक सोहन लाल, ठियोग तहसील के गांव कुठाड़ के सुरिंद्र सिंह  बनोलटा, चौपाल तहसील के जुखड़ गांव के यशपाल तनाईक, ठियोग तहसील के गांव कनेवर के मोहन लाल बनोलटा, मशोबरा से डॉक्टर अश्वनी कुमार, कोटखाई तहसील गांव मेघछाया बघाल के मेघराज धांगटा, नाहन से गुरदयाल सिंह पवंर, बद्दी के गांव चक्कन के एडवोकेट राम कुमार, शिमला ग्रामीण  दाड़गी से धर्मिला हरनोट व पच्छाद के गांव दिलमन से डॉक्टर पंकज मुसाफिर, जुब्बल के सोलंग गांव के कौशल मुंगटा, रोहड़ू के करासा से सोहन लाल जिलटा, पझौता राजगढ़ के गांव शक़ीन के बीरेंद्र जालटा, ठियोग पराला के बुद्धि राम जस्टा, शिमला से अमित नंदा व चौपाल के मड़ोग के प्रेम डोगरा ने पार्टी टिकट के लिए आवदेन किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल ने बिलासपुर के "डोहकेश्वर धाम" में 36 देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में लिया भाग

Fri Feb 16 , 2024
एप्पल न्यूज़, झंडूता बिलासपुर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में स्थित डोहकेश्वर धाम में 36 देवी-देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में भाग लिया। उन्होंने दो वर्षों की कम अवधि में बन कर तैयार हुए डोहकेश्वर धाम का लोकार्पण भी किया।राज्यपाल ने कहा […]

You May Like

Breaking News