IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

RHPS द्वारा BPL महिलाओं को स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतू वित्तीय सहायता की प्रदान

एप्पल न्यूज, बायल निरमंड

रामपुर एचपीएस द्वारा एसजेवीएन के सीएसआर नीति के तहत परियोजना प्रभावित पंचायतों की महिलाओं के विकास एवं स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतू विविध कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही हैं I

निगम की “एसजेवीएन रजत जयंती महिला एवं बाल विकास योजना” के तहत गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों (बीपीएल) की महिलाओं एवं उनके शिशुओं के लिए प्रसव पूर्व और प्रसव उपरांत स्वास्थ्य अनुरक्षण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है I

इसी कड़ी में विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस द्वारा सम्मेलन कक्ष, बायल में आयोजित कार्यक्रम में बाड़ी, गड़ेज, पोशना, बहावा और तुनन पंचायतों के गाँव की (बीपीएल) परिवारों की महिलाओं को पूरक पोषक आहार सामग्री (ड्राई फ्रूट) का गिफ्ट पैक प्रदान कियेकिये.

इसके अतिरिक्त रु० 10,000/- की राशि (प्रत्येक महिला) इन महिलाओं के खाते में ऑनलाइन जमा की गई I

परियोजना प्रमुख ने कहा कि एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशेक गीता कपूर तथा निदेशेक मंडल के दिशा निर्देशों के अनुसार महिलाओं को उनके जीवन के अहम पड़ाव में स्वास्थ्य अनुरक्षण प्रदान कर उन्हें तथा उनके शिशुओं का भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग दिया जा रहा है.

इस योजना से अब तक बीपीएल परिवारों की 116 महिलाऐं लाभ उठा चुकी हैं I इस अवसर पर रामपुर एच पी एस के सभी विभागाध्यक्ष तथा सीएसआर विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे I

Share from A4appleNews:

Next Post

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने बजट को बताया एतिहासिक, 4% DA, LTC और मनरेगा मजदूरी में बढ़ोतरी से खुशी

Sat Feb 17 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक बजट के लिए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व महासचिव भरत शर्मा तथा सभी पदाधिकारियो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को 4% DA तथा 1 मार्च से […]

You May Like

Breaking News