एप्पल न्यूज, केलांग लाहौल स्पीति
जिला लाहौल स्पीति में पिछले 24 घण्टों से जारी बर्फबारी के बीच हिमखंड खिसकने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने 2 दिनों के लिए सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है।
उपायुक्त लहौल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि घाटी में लगातार बर्फवारी जारी है । ऊंचे क्षेत्रों में 4 फुट तक और निचले क्षेत्रों में दोपहर तक अढाई फुट तक बर्फ गिर चुकी है। इस कारण कई इलाकों में हिमखंड खिसकने और हिमस्खलन का खतरा है।
प्रशासन ने जनहित में 20 और 21 फरवरी को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है।
राहुल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से यात्रा न करें। उधर बीआरओ ने बर्फबारी के बीच सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।
बीआरओ 70 आरसीसी के कमांडर मेजर रवि शंकर ने बताया कि स्टिंगरी से तांदी जीरो पॉइंट तक सड़क को बहाल कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बर्फबारी किसान बागवानों के लिये फायदेमंद साबित हो रही है इससे ग्लेशियर रिचार्ज होंगे और पानी की किल्लत नही होगी ।