एप्पल न्यूज, शिमला
जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज आदेश जारी करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला शिमला के 6 विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र घोषित शिक्षण संस्थान 3 और 4 जून 2024 को स्टाफ और छात्रों के लिये बंद रहेंगे।
आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला, राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली, राजकीय आईटीआई ठियोग स्थित जैस, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल 3 और 4 जून को बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में मतगणना और ईवीएम का भंडारण संवेदनशील मुद्दा है जिसकी सुरक्षा और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।