शिमला जिला में 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना केंद्र घोषित, वहां शिक्षण संस्थान 3 और 4 जून को रहेंगे बंद

एप्पल न्यूज, शिमला

जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज आदेश जारी करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला शिमला के 6 विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र घोषित शिक्षण संस्थान 3 और 4 जून 2024 को स्टाफ और छात्रों के लिये बंद रहेंगे।

आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला, राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली, राजकीय आईटीआई ठियोग स्थित जैस, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल 3 और 4 जून को बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में मतगणना और ईवीएम का भंडारण संवेदनशील मुद्दा है जिसकी सुरक्षा और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

आनी के दलाश का तीन दिवसीय "वश्ता मेला" आज से

Mon Jun 3 , 2024
एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी आनी खंड के अंतर्गत नम्होंग पंचायत के वश्ता का प्राचीन वश्ता  मेला इस वर्ष 3 जून से 5 जून तक स्थानीय आराध्य देवता  देवता देहुरी नाग. कुईकण्डा नाग तथा कुलक्षेत्र महादेव के सानिध्य में बड़ी  धूमधाम से मनाया जा रहा है। मेला कमेटी अध्यक्ष दिनेश […]

You May Like

Breaking News