एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, प्रदेश के नेताओं और विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने यहां ऐतिहासिक रिज मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 151वीं जयन्ती पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान शिमला में सफाई अभियान भी चलाया गया। आज के दिवस को स्वछता दिवस के रूप में भी माया जाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए कहा कि आज के युग मे महात्मा गांधी का जीवन काफी प्रेरणादायक है । विदेशों में भी महात्मा गांधी के जीवन को सादगी के लिए, स्वच्छता के लिए और जिस तरह से उन्होंने शांतिप्रिय ढंग से स्वत्रंत्रता के आंदोलन को आगे बढ़ाया वह अपने आप मे काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से हमे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उनका जीवन सादगी व ईमानदारी का उदाहरण है।
वन्ही इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज इन दोनो महापुरुषों का जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी ने स्वराज्य आंदोलन में सत्य अहिंसा ओर स्वराज्य पर जोर दिया था। तो पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने महात्मा जी के आदर्शों को जीवन मे उतारा और प्रधानमंत्री बनने पर भी उसका पालन किया। जिससे सभी को सीखने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयन्ती के अवसर पर पुष्पाजंलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उन्हें सादगी, शांति और सदभावना का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने महात्मा गांधी के जीवन काल से जुड़े देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक राकेश सिंघा, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला, विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भी इस अवसर पर महात्मा गांधी और स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पाजंलि अर्पित की।