एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में उपचुनावों की घोषणा हो गई है। निर्वाचन आयोग ने देश में 13 विधानसभा उपचुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।
इन सभी स्थानों पर 10 जुलाई को मतदान होगा जबकि 13 जुलाई को मतगणना के साथ ही नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
इसी के साथ हिमाचल के तीन जिलों हमीरपुर, कांगडा और सोलन जिला में कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू हो गया है। जबकि अन्य 9 जिलों में सरकारी कामकाज बदस्तूर जारी रहेगा।
गौर हो कि तीन निर्दलीय विधायक सुक्खू सरकार की कामकाज से संतुष्ट थे और भाजपा में जाना चाहते थे। उन्होंने इस्तीफा दिया और साथ ही भाजपा ज्वाइन कर ली थी।
इसके बाद मामला विधानसभा अध्यक्ष की कोर्ट में लटक गया जिसे हाल में निपटाया गया और तीनों के इस्तीफे स्वीकार कर लिया जिसके बाद अब उपचुनाव तय हो गए हैं।