IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

डेंगू- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया रामपुर बाजार का निरीक्षण, रुके पानी को हटाने के MC व दुकानदारों को दिए निर्देश

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

– रामपुर व साथ लगते क्षेत्रों में डेंगू रोग के लक्षणों को नियन्त्रित करने व ऐहतियती कदम उठाएं जाने के लिए आज दीनदयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल शिमला के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 विनीत कुमार लखनपाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामपुर डॉ0 राकेश कुमार नेगी व आईजीएमसी शिमला के सामुदायिक चिकित्सा रेजिडेंट डॉ अनुज कौशल ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और डेंगू रोग के लक्षण वाले रोगियों के परिवार से मिलकर इस रोग के लक्षण के दौरान लेने वाले आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।


उन्होंने रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जा कर देखा कि कहां-कहां पानी का ठहराव है और उनमें एड़ीज मच्छर पनप रहा है या नहीं ।

उन्होने स्थानीय लोगों व नगर परिषद को इसे तुरन्त ठीक करने का आग्रह किया ताकि रामपुर क्षेत्र में डेंगू रोग को समय रहते नियन्त्रित किया जा सके ।
डॉ0 लखनपाल ने डी.ए.वी. स्कूल रामपुर में बच्चों व अध्यापको को डेंगू रोग के प्रति जागरूक भी किया तथा सभी विधार्थियों को पूरा शरीर ढाका हुआ वर्दी पहनने के लिए कहा ताकि एडीज मच्छर के काटने से बचा जा सके ।

उन्होंने स्कूल के बच्चों से कहा कि वह घर जा कर अपने परिवार व आस पड़ोस के लोंगो को भी डेंगू रोग से बचाब बारे जागरूक करे ।
डॉक्टर विनीत ने बताया कि डेंगू के रोकथाम के लिए रामपुर क्षेत्र के लोगों को खुद आगे आना होगा, नहीं तो भविष्य में यह ओर ज्यादा फैल सकता है ।

उन्होने नगर परिषद से आग्रह किया कि पूरे क्षेत्र में कीटनाशक व मच्छर रोधी दवाई का छिडकाव करते रहे व नगर परिषद क्षेत्र के नालियों में पानी का ठहराव नहीं होने दे ।
उन्होेंने क्षेत्र के सभी लोंगो से अपील की है कि अधिक बुखार होने पर अपने रक्त का जांच करवाएं और चिकित्सक के परामर्श के बिना कोई भी दवाई न लें तथा अपने घर व आस-पास में मच्छर को पनपने न दें तथा कूलर, फूलदान,टुटे हुए बर्तन, टायर में पानी को इक्टठा होने न दे ।

एडीज मच्छर दिन के समय ज्यादा सक्रिय रहता है व साफ पानी में पनपता है तथा इसका संचार बरसात के दिनों में अधिक होता है ।

उन्होंने लोगो से अपील की है कि वह दिन के समय मच्छर मारने वाली क्रीम तथा मशीन का उपयोग करे ।
उन्होंने डेंगू रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि डेंगू रोक के लक्षण अचानक तेज सिर में दर्द, तेज बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ो में दर्द होना, आँखो के पीछे दर्द होना, उल्टी होना, गम्भीर मामलों में नाक, मूँह, मसूड़ो से खून आना व त्वचा पर चकत्ते उभरना है ।

उन्होने बताया कि इस रोग से बचाव के लिए घर में रखे सभी पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक बार अवश्य खाली कर धूप में सुखाएं तथा खिडकी व दरवाजे में जाली/परदे लगाएं रखे ।

घरो व आस पास के क्षेत्र में मच्छरों को पनपने न दें क्योंकि डेंगू रोग केवल मच्छर के काटने से होता है ।
स्वास्थ्य खण्ड रामपुर के स्वास्थ्य शिक्षक सुभाष चन्द्र, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राम लाल व आशा कार्यकर्ता निरंजना व रीना भी इस अवसर पर साथ थे ।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में "वित्तीय संकट" से "आर्थिक आपातकाल" जैसे हालात, विपक्षी भाजपा ने राज्यपाल से की "कार्रवाई" की मांग

Tue Sep 3 , 2024
राज्यपाल को विधान सभा अध्यक्ष के तानाशाही पूर्ण रवैये के खिलाफ ज्ञापन : जयराम भाजपा विधायक दल ने नियम-67 के अन्तर्गत प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था जिस पर भी कोई गौर नहीं फरमाया गया एप्पल न्यूज, शिमला नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर […]

You May Like