IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

डोडरा क्वार को बनाया नया जिला परिषद वार्ड

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पंचायतीराज विभाग ने डोडरा क्वार को नया जिला परिषद वार्ड बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है।

इस घोषणा के अनुसार, डोडरा क्वार की ग्राम पंचायतें—डोडरा, जाखा, क्वार, जिसकुन, और धन्दरवाड़ी—अब एक नए जिला परिषद वार्ड के अंतर्गत आएंगी।

कठिन भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नियमों में संशोधन कर सरकार ने केवल 5 पंचायतों का जिला परिषद वार्ड बनाया है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने डोडरा क्वार दौरे के दौरान इस क्षेत्र को अलग जिला परिषद वार्ड बनाने की घोषणा की थी।

इससे पहले, हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछड़े क्षेत्रों में 25,000 से कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों के लिए भी जिला परिषद वार्ड बनाने का निर्णय लिया था, जिससे डोडरा क्वार जैसे दुर्गम क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व और विकास में सहायता मिलेगी।

डोडरा क्वार क्षेत्र अपनी कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और राजधानी शिमला से 212 किलोमीटर की दूरी के कारण लंबे समय से विकास से वंचित रहा है।

इस नए जिला परिषद वार्ड के गठन से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान करने में सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री सुक्खू का डोडरा क्वार दौरा इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण था, जहां उन्होंने सड़क संपर्क में सुधार, सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना, और नए जिला परिषद वार्ड के गठन जैसी घोषणाएं कीं।

इस प्रकार, डोडरा क्वार को नया जिला परिषद वार्ड बनाए जाने से क्षेत्र के विकास और स्थानीय प्रशासन में सुधार की उम्मीद है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में 3.7 तीव्रता का भूकंप, मंडी कुल्लू क्षेत्र के लोगों को सुबह सवेरे डराया

Sun Feb 23 , 2025
एप्पल न्यूज, मंडी हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह में 3.7 तीव्रता के भूकंप से धरती हिली। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंडी क्षेत्र के सुंदरनगर के कियारगी में 7 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र बिंदु था। भूकंप सुबह करीब 8.42 बजे आया। इसके झटके मंडी और कुल्लू जिला के […]

You May Like

Breaking News