एप्पल न्यूज, मंडी
हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह में 3.7 तीव्रता के भूकंप से धरती हिली। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंडी क्षेत्र के सुंदरनगर के कियारगी में 7 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र बिंदु था।
भूकंप सुबह करीब 8.42 बजे आया। इसके झटके मंडी और कुल्लू जिला के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में दूर दूर तक महसूस किए गए।

हालांकि अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं लेकिन भूकंप ने लोगों को सुबह सवेरे जरूर डराया।


यूं भी हिमाचल भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 4 में आता है। जहां अत्यधिक भूकंप आने पर भारी नुकसान हो सकता है।