PCCF अमिताभ गौतम ने वन्यप्राणी मंडल सराहन के जुजुराना केंद्र व विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग के मुखिया ने शाहधार पंचायत के अंतर्गत आने वाले मानव भालु संघर्ष क्षेत्र का दौरा किया और वहां की स्थानीय जनता के सवांद किया और मानव भालू संघर्ष को कम करने के विभिन्न उपायों से स्थानीय जनता को अवगत करवाया ।

प्रीती भंडारी , भारतीय वन सेवा अधिकारी अरण्यपाल, वन वृत शिमला दक्षिण ने वन्य प्राणी मंडल सराहन के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यों से वन्यप्राणी प्रभाग के मुखिया को अवगत करवाया।

वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग के सभी फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया उसके पश्चात वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग के मुखिया ने सराहन फ़ीजेंटरी का दौरा किया और वहाँ चल रहे विभिन्न कार्यों एवं व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया ।

अशोक नेगी भारतीय वन सेवा अधिकारी उप अरण्यपाल सराहन ने सराहन जुजुराना प्रजनन केन्द्र में गत वर्षों के अंतर्गत प्राप्त की गई विभिन्न सफलताओं ओर उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया।

वन्यप्राणी प्रभाग, वन विभाग के मुखिया प्रधान मुख्य अरण्यपाल अमिताभ गौतम ने वन वृत शिमला द्वारा किये जा विभिन्न कार्यों की सराहना की और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आप इसी तरह वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने के लिए पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के कार्य करते रहें ।
शिवम अग्निहोत्री वन परिक्षेत्र अधिकारी सराहन (वन्यप्राणी), कुंदन नेगी , वन परिक्षेत्र अधिकारी सराहन, गोपाल नेगी , उपवनराजिक सांगला और वन्यप्राणी मंडल (सराहन )और वन मंडल रामपुर के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

नोट – HOF की जगह PCCF वन्य प्राणी पढ़ा जाए।

Share from A4appleNews:

Next Post

डल्हौजी पुलिस की कार्रवाई, पानी की बोतल में चरस छिपाकर ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार

Sun Feb 23 , 2025
एप्पल न्यूज, डलहौजी चम्बा हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के बढ़ते मामलों के बीच डल्हौजी पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए 144 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए चरस को पानी की बोतल में छिपाया था, लेकिन […]

You May Like

Breaking News