एप्पल न्यूज, मनाली/शिमला
हिमाचल प्रदेश में मंडी से लोकसभा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वजह है उनका बकाया बिजली बिल।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने स्पष्ट किया है कि कंगना द्वारा उनके सिमसा (मनाली) स्थित आवास का दो महीने का बिजली बिल अभी तक अदा नहीं किया गया है। इस कारण वर्तमान में ₹90,384 का बिल जारी किया गया है।
बोर्ड के एमडी संदीप कुमार ने बताया कि यह बिल जनवरी और फरवरी 2025 की बिजली खपत के आधार पर है। इसमें पिछले महीने का ₹32,287 का बकाया भी शामिल है, जिसे कंगना ने समय पर जमा नहीं किया था।

असाधारण बिजली खपत
बिजली बोर्ड के अनुसार, कंगना रनौत के आवास पर रजिस्टर्ड कनेक्शन का कनेक्टेड लोड 94.82 किलोवाट है, जो कि एक सामान्य घरेलू उपभोक्ता की तुलना में 1500 प्रतिशत अधिक है।
जनवरी और फरवरी में कुल 14,000 यूनिट से अधिक बिजली की खपत दर्ज की गई।
पूर्व में भी हुआ विलंब
यह पहला मौका नहीं है जब कंगना ने बिल भुगतान में देरी की हो। अक्टूबर से दिसंबर 2024 की खपत पर आधारित ₹82,061 का बिल भी उन्होंने 16 जनवरी 2025 को भुगतान किया था। जनवरी और फरवरी के बिलों का भुगतान भी 28 मार्च को किया गया।
सबसिडी ले रहीं, लेकिन समय पर भुगतान नहीं
बिजली बोर्ड ने यह भी बताया कि कंगना द्वारा प्रदेश सरकार से दी जाने वाली बिजली सबसिडी भी ली जा रही है। फरवरी के बिल में उन्होंने ₹700 की सबसिडी प्राप्त की है।
बोर्ड ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल चुकाने की अपील की है ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।