IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शिमला में निकाला “केंडल मार्च”, CM सुक्खू, रजनी पाटिल ने भी लिया भाग

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आयोजित केंडल लाइट मार्च में भाग लिया। केंडल लाइट मार्च का आयोजन शेरे-पंजाब से ऐतिहासिक रिज तक किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की।


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की हाल ही में सम्पन्न हुई बैठक में यह साफ संदेश दिया गया कि देश की एकता और अखंडता पर जो भी बाहरी ताकतें प्रकार करेंगी, कांग्रेस पार्टी उसका मुहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी मजबूती के साथ केंद्र सरकार के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की शांत वादियों में जिस प्रकार बाहरी ताकतों ने अशांति फैलाने का काम किया और जिस प्रकार पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों को चुन-चुनकर निशाना बनाया, वह अत्यंत निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के साथ है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ऐसी है कि देश की अखंडता के लिए दो-दो प्रधानमंत्रियों ने बलिदान दिया।

उन्होंने कहा कि जिस समय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या की गई, वो भी देश की एकता और अखंडता पर प्रहार था।

सुक्खू ने कहा कि पहलगाम में 28 पर्यटकों की नृशंस हत्या भी देश की एकता पर प्रहार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और हिमाचल प्रदेश सरकार पहलगाम हमले के सभी मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है तथा कंेद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी, पार्टी उसका भरपूर समर्थन करेगी।

इस घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार की सुबह राज्य सचिवालय ओर सभी उपायुक्त कार्यालयों में मौन रखा गया।
हिमाचल कांग्रेस मामलों की प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, एचपीटीडीसी के अध्यक्ष आरएस बाली, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, महापौर सुरेंद्र चौहान, विधायकगण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारी संख्या में उपस्थित थे।
.0.

Share from A4appleNews:

Next Post

शादी की खुशियां मातम में बदली, पंडोह डैम के पास खाई में गिरी बारातियों की कार, 5 की मौत

Sat Apr 26 , 2025
एप्पल न्यूज, मंडी मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र में शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा उस समय हो गया, जब एक शादी समारोह से लौट रही कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर […]

You May Like

Breaking News