IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने जताया सभी सदस्यों का आभार बोले- पक्ष-विपक्ष को विश्वास में लेकर सार्थक चर्चा करवाने का करेंगे पूरा प्रयास

एप्पल न्यूज़, शिमला
नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उन्हें अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है उसके लिए वह सदन के नेता, नेता विपक्ष और तमाम सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि सदस्यों ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है उसके अनुरूप सदन में कार्रवाई करेंगे और सदन की कार्रवाई को चलाएंगे।

पठानिया ने कहा कि सदन की कार्यवाही नियमों के पालन और नियमों के अनुरूप ही की जाएगी और साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि सभी सदस्यों को उनके विधानसभा से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए पर्याप्त समय दिया जा सके।

पठानिया ने कहा कि सदन में कोई झगड़ा ना हो इसके प्रयास किए जाएंगे विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता पक्ष को समय की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि सत्ता पक्ष पर लोगों की भावनाओं का अधिक दबाव होता है।

उन्होंने कहा कि वह पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे और सार्थक चर्चा के लिए जो भी कदम उठाने की आवश्यकता होगी वह उठाए जाएंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्य HRTC परिचालक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की उप-मुख्यमंत्री से भेंट

Thu Jan 5 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल पथ परिवहन निगम परिचालक संघ के राज्य प्रतिनिधिमंडल ने धर्मशाला में संघ के अध्यक्ष कृष्ण चंद के नेतृत्व में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भेंट की तथा अपनी मांगों से भी अवगत करवाया। उप मुख्यमंत्री ने उनकी उचित  मांगें पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि […]

You May Like