IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

हिमाचल में इसी माह शुरू होगी 6,297 प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती, NTT धारकों को मिलेगी प्राथमिकता

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के स्कूलों में 6,297 प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी माह से शुरू करने जा रही है।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस संबंध में विभागीय सचिव और राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

भर्ती आउटसोर्स आधार पर की जाएगी, जिसमें नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह मामला लंबे समय से अटका हुआ था।

पूर्व सरकार के कार्यकाल में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के कारण यह लटक गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे दिए जाने के बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूल शिक्षा निदेशालय प्रत्येक स्कूल की रिक्तियों को निर्धारित करेगा। इन पदों पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों को “प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षक” का पदनाम दिया जाएगा।

भर्ती की प्रमुख शर्तें:

  • आयु सीमा: 21 से 45 वर्ष
  • शैक्षणिक योग्यता: 12वीं में न्यूनतम 50% अंक (SC/ST/OBC/PWD वर्ग को 5% की छूट)
  • प्रशिक्षण: NTT, प्री-स्कूल शिक्षा, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा या B.Ed (नर्सरी)
  • हिमाचल के बाहर से 12वीं करने वालों के लिए वास्तविक हिमाचली प्रमाण पत्र अनिवार्य

पारिश्रमिक और कार्य प्रणाली:

  • चयनित प्रशिक्षकों को ₹10,000 प्रतिमाह का मासिक पारिश्रमिक मिलेगा, जिसमें सेवा प्रदाता शुल्क, कर और जीएसटी शामिल होंगे।
  • प्रशिक्षक संबंधित स्कूल के वरिष्ठतम शिक्षक की देखरेख में कार्य करेंगे।
  • स्थानांतरणवियोजन शिक्षा निदेशक की अनुमति से ही संभव होगा।

सरकार का यह कदम प्रदेश में प्रारंभिक बाल शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जल्द ही भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी जारी की जाएगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल ने क्यारकोटी के गोवर्धन धाम में गौ-कथा कार्यक्रम में लिया भाग, शनिधाम और कर्मघाट की प्राण-प्रतिष्ठा की

Sun Apr 13 , 2025
महिलाओं से नशे के विरुद्ध अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया एप्पल न्यूज, शिमला राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला के निकट क्यारकोटी में आयोजित गौ-कथा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने शनिधाम एवं कर्मघाट के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भी भाग लिया। उन्होंने नव […]

You May Like

Breaking News