IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

संजौली मस्ज़िद विवाद- MC कोर्ट 4 बजे एप्लीकेशन पर देगा फैसला, स्थानीय लोग हाईकोर्ट में दायर कर सकते हैं याचिका

एप्पल न्यूज, शिमला

शिमला की संजौली अवैध मस्जिद मामले पर आज नगर निगम आयुक्त कोर्ट चक्कर शिमला में सुनवाई हुई। मामले में संजौली के स्थानीय लोगों की तरफ से पार्टी बनाए जाने को लेकर एप्लीकेशन पर आज सभी पक्षों ने नगर निगम कोर्ट में अपनी दलील दी।

इसके बाद एप्लीकेशन पर नगर निगम आयुक्त व जज भूपेंद्र अत्री ने चार बजे अपना फैंसला सुनाने का निर्णय लिया जिसके बाद मामले पर आगामी कार्रवाई शुरू होगी।  

संजौली स्थानीय लोगों कर एडवोकेट जगत पाल ने साफ कहा है कि उनकी एप्लीकेशन मंजूर हो या न लेकिन वह हाई कोर्ट में भी मामले को लेकर याचिका दायर करेंगे और कोर्ट से मामले को लेकर तय समय में फैंसला लिया जाए।

आज मामले को लेकर कमिश्नर के आदेश पर संबंधित एरिया के जूनियर इंजीनियर ने मस्जिद के निर्माण की पैमाइश कर रिपोर्ट तैयार की जिसको आज कोर्ट में पेश किया गया है जिस पर चार बजे के बाद एप्लीकेशन पर निर्णय के बाद सुनवाई शुरू होगी।

स्थानीय लोगों के पक्ष के वकील ने मस्ज़िद को तोड़ने की मांग उठाई। 2011 में एमसी ने पहला नोटिस दिया। 2018 तक पांच मंजिला बिल्डिंग कैसे बना दी गई।

कोई रिकॉर्ड एमसी को मांगने के बावजूद नही दिए गए। 1997- 98 में मालिक हिमाचल सरकार कब्जा आइले इस्लाम, मस्ज़िद नही थी ऐसे में पूरी मस्जिद अवैध है। 

इससे पहले 7 सितंबर को मामले की सुनवाई हुई थी। आज हुई सुनवाई में सभी पक्षों को सुनने के बाद एमसी कोर्ट ने आज शाम चार बजे फिर मामले की सुनवाई रखी है।

स्थानीय लोगों को पार्टी बनाने पर भी चार बजे ही फैसला होगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

NJHPS झाकड़ी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य रस की बरसी धारा, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

Sat Oct 5 , 2024
एप्पल न्यूज, झाकड़ी देश की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन सताद्री सभागार में आज 5 अक्टूबर, 2024 किया गया । अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन जैसे उत्सव राजभाषा हिंदी को प्रोत्साहित करने का प्रबल माध्यम है। मुख्य […]

You May Like

Breaking News