IMG_20230101_111915
IMG_20230101_111915
previous arrow
next arrow

कांग्रेस में मंडी से प्रतीभा सिंह तो हमीरपुर से सतपाल रायजादा का लोकसभा टिकट तय, शिमला कांगडा में पेंच

एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक कल चंडीगढ़ में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में हुई।

इस दौरान लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव की रणनीति, प्रत्याशियों के चयन और सरकार व संगठन में आपसी तालमेल बिठाने को लेकर चर्चा की गई।

जानकारी के अनुसार लोकसभा की दो सीटों मंडी और हमीरपुर पर लगभग सहमति बन गई है। मंडी सीट से वर्तमान सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और हमीरपुर सीट पर ऊना से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा का नाम तय माना जा रहा है।

स्क्रीनिंग कमेटी की आगामी बैठक 5 अप्रैल को और छह अप्रैल को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक दिल्ली में होगी।

उधर, बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चारों लोकसभा और 6 विधानसभा उपचुनावों में जीत का दावा किया है।

वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने टिकट पर फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है। 

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल हाइकोर्ट का ट्रायल अदालतों को निर्देश, साइबर धोखाधड़ी में शिकायत पर पीड़ितों के पक्ष में धनराशि जारी कर ऐसे मामलों का निपटारा करें

Thu Mar 28 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला माननीय उच्च न्यायालय, हिमाचल प्रदेश ने राज्य की ट्रायल अदालतों को निर्देश पारित किए हैं कि साइबर धोखाधड़ी के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर पहले से ही दर्ज किए गए मामलों/शिकायतों में एफआईआर दर्ज न की जाए। इस बात पर जोर दिया जाए कि […]

You May Like

Breaking News