IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

NJHPS झाकड़ी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य रस की बरसी धारा, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

एप्पल न्यूज, झाकड़ी

देश की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन सताद्री सभागार में आज 5 अक्टूबर, 2024 किया गया ।

अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन जैसे उत्सव राजभाषा हिंदी को प्रोत्साहित करने का प्रबल माध्यम है।

मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार द्वारा अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन में पधारे कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस समारोह के मुख्य आकर्षण चकाचौंध ज्ञानपुरी एक सुप्रसिद्ध हास्य कवि, रसवर्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ साथ कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से अलंकृत किए जा चुके है।

राष्ट्रपति से सम्मानित, हिंदी सेवा सम्मान, निराला सम्मान, zee tv सम्मान व हास्य सम्राट सम्मान आदि उल्लेखनीय हैं। इनके साथ पधारी टीम में पूनम श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, प्रमोद पंकज, शिवेश राजा है । ये सभी हास्य कविता के महारथी है।

इन कवियों की हास्यपूर्ण रचनाओं से दर्शकगण अभिभूत हो गए और इनके काव्य गीत एवं कविताओं से दर्शक हैस-हंस कर लोट पोट् हुए ।

कार्यक्रम की शुरुआत एसजेवीएन गीत के साथ हुई । इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख
श्री मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन हमें हिंदी की गरिमा बनाए रखने के साथ  कविता के माध्यम से अपने हृदय को संजीवनी प्रदान करती है ।

 कविता केवल शब्दों का खेल नहीं, यह विचारों की अभिव्यक्ति, भावनाओं की धारा और समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक सशक्त माध्यम है ।
अंत में, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) ईशा नेगी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया व अतिथि कवियों व दर्शकगण का अभिवादन किया व कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Share from A4appleNews:

Next Post

कांग्रेस राज में पत्तल में ही छेद, सुक्खू सरकार की बुद्धि और मति दोनों भ्रष्ट, केंद्र मदद न करे तो एक भी दिन नही चलेगी हिमाचल सरकार- नड्डा

Sat Oct 5 , 2024
सुक्खू सरकार शौचालय टैक्स वाली सरकार के नाम ने जानी जाएगी : अनुराग ठाकुर एप्पल न्यूज, बिलासपुर बिलासपुर, देवभूमि हिमाचल आगमन पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हार्दिक स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर में कला एवं सांस्कृतिक विभाग के मैदान में […]

You May Like

Breaking News