एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
नगर परिषद रामपुर बुशहर के पार्षद विशेषर लाल ने वर्तमान समय में फैली कोरोना महामारी के चलते अपना 1 वर्ष का वेतन देश हित में मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की घोषणा की है। जन कल्याण में उन्होंने अकेले ही सहयोग का बीड़ा उठाया है जबकि अन्य लोग अभी भी सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे है।
हिमाचल प्रदेश अनुबंध शिक्षक संघ (पीटीए) के राज्य अध्यक्ष बोविल ठाकुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में संघ के समस्त शिक्षकों की ओर से एक दिन का वेतन अंशदान हेतु देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विश्व में फैली महामारी कोरोना के विरूद्ध संकट के समय संघ तन मन और धन के साथ प्रदेश सरकार व माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।
उन्होंने समस्त लोगों से 21 दिन के लाॅकडाउन का सही तरीके व संयम से पालन करने एवं पुलिस व प्रशासन का हरसंभव सहयोग करने का आह्वान किया, क्योंकि यह महामारी सामाजिक दूरी से शीघ्र ही समाप्त हो सकती है।
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र आग्रह किया कि प्रदेश सरकार संघ के शिक्षकों का एक दिन का वेतन, स्वयं पहले ही मासिक वेतन से काट लें।