एप्पल न्यूज़, सुन्दरनगर
गत रोज 17 जून वीरवार को कलाकार अनुपम खेर तकरीबन 2 घण्टे पुलिस मुख्यालय शिमला रहे और पुलिस डीजीपी, अधिकारियों व स्टाफ ने उनके संग डीएम एक्ट की खूब धज्जियां उड़ाई।
इस दौरान कोविड-19 से बचाव को ना तो सोशल डिस्टेंसिग की गई ना ही मास्क लगाए गए और इस कृत्य का बकायदा फ़ोटो सेशन करवा सोशल मीडिया पर फ़ोटो भी शेयर किए गए। जिससे जहा कानून की उलघन्ना की गई है वही जनता को भी उलघन्ना के लिए उकसाया गया है।
पुलिस कानून को लागू करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले उसी विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा कानून की उलघन्न करने से जनता व पुलिस विभाग में गलत सन्देश प्रचारित किया गया जिससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई है। इसे लेकर जनता ने भी पुलिस फेसबुक पेज पर खूब कमेंट व प्रश्न किए जिससे खिन्न पुलिस ने कमेंट बॉक्स को ही हटा दिया गया।
वही सुन्दरनगर फ्रीलांसर पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी सैनी ने इस सबंन्ध मे हाइकोर्ट,राज्यपाल,केंद्रीय गृह विभाग सहित पुलिस विभाग
को शिकायत भेज FIR व विभागीय कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते प्रदेश में ही सैकड़ो मौते हो चुकी है और पिछले वर्ष से इस महामारी के चलते लॉक डाउन से आमजन व प्रदेश को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है ऐसे में यदि कानून के रखवाले ही सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाएंगे तो इस महामारी पर नियंत्रण पाना मुश्किल है।उन्होंने
इस कृत्य के लिए जिम्मेवार सभी सबंधित पुलिस अधिकारियों व अन्य के खिलाफ डीएम एक्ट,पुलिस एक्ट,आईपीसी,आईटी एक्ट व जरूरी विभागीय कार्यवाही की मांग की।
पुलिस कंट्रोल रूम शिमला में दर्ज शिकायत प्राप्त हुई है मामले की छानबीन की जा रही है।
- राजकुमार ,थाना प्रभारी बीएसएल सुन्दरनगर