IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

जिला चंबा में 104.32 करोड़ की लागत से बनेंगे 3 पुल- महाजन

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

महाजन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया

एप्पल न्यूज, शिमला

भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद करते हुए बता की कुछ रोज पूर्व जब मैं केंद्रीय मंत्री से उनके दिल्ली कार्यालय में मिला था तब मैंने कुछ मांगी उनके समक्ष रखी थी।

केंद्रीय मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया था कि इन मांगों पर जल्द कार्यवाही होगी और आज मैं उनका धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने वह सभी मांगों को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

आज मुझे केंद्रीय मंत्री का पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने लिखा है की यह हिमाचल प्रदेश में एनएच 154ए पर विभिन्न कार्यों की मंजूरी के संबंध में आपके ( हर्ष महाजन) डी.ओ. पत्र संख्या एमपी/आरएस/एसएमएल/246/डीईएल/25-26, दिनांक 24.02.2025 के संदर्भ में है।


मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने (नितिन गडकरी) वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एनएच-154ए पर 3 पुलों अर्थात् (i) किमी 154/450 पर लूना पुल (ii) किमी 106/530 पर भट्टी नाला और (iii) किमी 42/410 पर केरू पुल को मंजूरी दी है, जिसकी लागत 104.32 करोड़ रुपये है।

हर्ष महाजन ने कहा कि यह सभी पुल जिला चंबा के अंतर्गत आते हैं, चंबा एक दूरदराज का क्षेत्र है। यहां पर विकास की बहुत जरूरत है और हमें खुशी है कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एवं मंत्रिमंडल ने इस क्षेत्र के बारे में विचार किया।

Share from A4appleNews:

Next Post

HP हाईकोर्ट के जस्टिस तरलोक सिंह चौहान बने झारखंड के चीफ जस्टिस

Tue May 27 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस तरलोक सिंह चौहान झारखंड के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं।

You May Like

Breaking News