एप्पल न्यूज़, काज़ा
समदो काजा ग्राफू मार्ग में बी आर ओ के आधीन काम करने मजदूरों को लोक निर्माण विभाग के आधीन लेने का आश्वासन कृषि एवं जन जातीय मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़य ने काजा में मजदूरों को संबोधित करते हुए दिया।
उन्होंने कहा कि बी आर ओ से जैसे ही समदो काजा ग्राफू मार्ग लोक निर्माण विभाग के तहत हो जाएगा। उसी समय से स्पीति की जो लेबर इस मार्ग में काम कर रही है। इस लेबर को लोक निर्माण विभाग के तहत लिया जाएगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस मामले को लेकर पूरी तरह जागरूक है। स्पीति के मजदूरों को किसी सूरत में बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा।
वर्ष 2014 में समदो काजा ग्राफू नेशनल हाइवे का दर्जा दे दिया गया था। तभी से इस मार्ग का कार्य बी आर ओ की कार्य देख रहा है।
क्रमिक भूख हड़ताल समाप्त करने को तैयार
समदो काजा ग्राफू मार्ग के बी आर ओ से लेने वाले केंद्र सरकार के फैसले के बाद काजा में इस मार्ग पर काम करने वाले मजदूरों ने 6 जून से क्रमिक हड़ताल शुरू कर दी थी । मजदूरों के अनुसार केंद्र सरकार के इस फैसले से उनके रोजगार छीनने की तलवार लटक गई है। इसी वजह मजदूर यूनियन ने क्रमिक आंदोलन कर रहे थे।
कृषि मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया है। यूनियन के अध्यक्ष प्रीतम और नोरबू बुधा ने कहा कि मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि उन्हें किसी तरह से बेरोजगार होने नहीं दिया जाएगा।