एप्पल न्यूज, शिमला
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) चरण-4 के तहत हिमाचल प्रदेश को 294 सड़कों के निर्माण के लिए 2271 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश की आवाज को मजबूती से केंद्र तक पहुंचाया, जिसके परिणामस्वरूप यह स्वीकृति मिली है।
इन सड़कों की कुल लंबाई 1538 किलोमीटर होगी। साथ ही, पीएमजीएसवाई-1 के अंतर्गत बनी पुरानी सड़कों की टारिंग को भी इस योजना में शामिल किया गया है।

मंत्री ने बताया कि जैसे ही आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होंगी, इन परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई-3 के तहत पहले से स्वीकृत 299 सड़कों (3123 किलोमीटर) के टेंडर कॉल किए जा चुके हैं। इनमें से 41 सड़कें पूरी हो चुकी हैं और 1167 किलोमीटर की सड़कें 1350 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की गई हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि राज्य में वार्षिक रखरखाव (Annual Maintenance) के तहत वर्ष 2022 से 2024 के बीच 3550 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा वैली ब्रिज खरीदने की प्रक्रिया जारी है, ताकि दुर्गम इलाकों में कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ किया जा सके।
मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे सड़क निर्माण कार्यों में सहयोग दें और भूमि दान (गिफ्ट डीड) के माध्यम से सड़कों के निर्माण को संभव बनाएं। उन्होंने कहा कि “हम सबका दायित्व बनता है कि प्रदेश के विकास में योगदान दें, क्योंकि सड़कें ही विकास की रीढ़ हैं।”







