एप्पल न्यूज, शिमला
नवगठित हिमाचल प्रदेश राज्य चिकित्सा परिषद (HPSMC) की बैठक आज यहाँ डॉ. नीतू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन करना तथा परिषद के संचालन से संबंधित प्रशासनिक, नियामकीय और कानूनी विषयों पर विस्तृत चर्चा करना था।
बैठक में प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों सहित परिषद के निर्वाचित एवं नामित सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक की कार्यवाही के उपरांत सर्वसम्मति से HPSMC के नये पदाधिकारियों का चयन किया गया:
अध्यक्ष: डॉ. रमेश आज़ाद, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ईएनटी विभाग, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला
उपाध्यक्ष: डॉ. राजेश भिवानी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग, एसएलबीएसजीएमसी, मंडी (नेरचौक)
परिषद ने चिकित्सा व्यवसाय के व्यावसायिक विनियमन और प्रशासन से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
प्रशासनिक एवं नियामकीय विषय
कानूनी एवं अनुपालन से जुड़े मुद्दे
अभिलेख एवं दस्तावेज़ प्रबंधन
चिकित्सकों के कल्याण, सतत् चिकित्सा शिक्षा (CME) और चिकित्सा नैतिकता को सुदृढ़ करने से संबंधित विषय
नव-निर्वाचित परिषद शीघ्र ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन आरंभ करेगी, ताकि हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और जवाबदेही को और अधिक मजबूत किया जा सके।






