एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रेस क्लब शिमला द्वारा कोरोना संकट के समय जरूरमंदों को उनके निवास स्थानों पर राशन पहुंचाने का नेक कार्य किया जा रहा है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज (हैडली) के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गुरूवार को शहर के डाउनडेल, विकासनगर तथा न्यू शिमला में विभिन्न गरीब परिवारों के 38 लोगों को राशन वितरित किया।
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने अपनी निजी गाड़ियों में राशन भरकर जरूरतमंदों तक उपलब्ध करवाया। इस दौरान आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज, सब्जी व दूध इत्यादि का वितरण किया गया।
डाउनडेल काॅलोनी में सुनीता के चार सदस्यीय परिवार, सरोज के छह सदस्यीय परिवार, कमलेश के छह सदस्यीय परिवार व अंजू के पांच सदस्यीय परिवार को राशन बांटा गया। इसी तरह विकासनगर में महेश शर्मा के नौ सदस्यीय परिवार न्यू शिमला में अनिल शर्मा के चार सदस्यीय परिवार और गोपाल बंसल के चार सदस्यीय परिवार को खाद्य सामग्री देकर मदद दी गई।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल हैडली, सदस्य दिनेश अग्रवाल के साथ प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य आर.एल डोगरा के अतिरिक्त महासचिव देवेंद्र वर्मा, संयुक्त सचिव भवानी नेगी, उपाध्यक्ष पराक्रम चंद व भूपिंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष उज्जवल शर्मा, सदस्य विशाल सरीन, दिनेश अग्रवाल, करूणा कंवर, अभिषेक शर्मा, विजय खाची, जुगल चैधरी व कृष्ण मुरारी इस अवसर पर मौजूद रहे।