एप्पल न्यूज़, महेंद्र सिंह सैंज कुल्लू
सैंज घाटी में शनिबार को पार्बती जल विधुत परियोजना चरण तीन ने कोरोना काल मे अपनी दिनरात सेवा देने पर सैंज घाटी के पत्रकारों को कोरोना योद्धाओं के रूप में समानित किया ! पार्वती परियोजना परिसर सैंज में आयोजित संम्मान समारोह में सैंज पत्रकार परिषद के सदस्यों को कोरोना काल मे उनकी वेहतर सेबाओ को देखते हुए उनके मनोबल बढ़ाने के लिए सुरक्षा उपकरणों से पत्रकार परिषद के सदस्यों को नबाज़ा !
वही पार्वती जल विधुत परियोजना के महाप्रबंधक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार पुलिस ,डॉक्टर,ने कोरोना काल मे अपनी जान की वाजी लगाते हुए लोगो को अपनी सेबा दी है और आम जनमानस को किसी भी चीज की कमी नही होने दी! जिसके चलते शनिबार को पत्रकार परिषद के सभी सदस्यों को कोरोना योद्धाओं के रूप में स्मानित करके पत्रकारों को सुरक्षा किट प्रदान की !
वही सैंज घाटी में बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रभावित रैला पँचायत को चार सौ मास्क, दो स्प्रे पम्प, चार सेनेटाइजर स्प्रे स्टैंड,उपलब्ध करबाए है!
इस मौक़े पर पार्बती जल विधुत परियोजना के महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह,महाप्रबंधक कमल कुमार,उपमहाप्रबंधक सजीब गुलेरिया , वरिष्ठ प्रबंधक जन सम्पर्क , एस आर गुप्ता, रैला पँचायत के उपप्रधान बालमकुंद , पत्रकार परिषद के प्रधान झाबे राम आदि उपस्थित रहे