विधायक का आचरण प्रदेश को शर्मसार करने वाला, महिला कांग्रेस सड़कों पर उतर कर करेगी प्रदर्शन
एप्पल न्यूज़, शिमला
धर्मशाला के भाजपा विधायक विशाल नेहरिया पर लगाये गए पत्नी द्वारा मारपीट के आरोपों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गयी है।
प्रदेश महिला कांग्रेस ने विधायक की पत्नी का समर्थन करते हुए मामले में विधायक की सदस्यता को रद्द करने की मांग की है और घटना को लेकर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है।महिला कांग्रेस ने सरकार पर विधायक को बचाने के भी आरोप लगाए हैं।
प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाती है लेकिन दूसरी तरफ इनके विधायकों बेटियों पर अत्याचार कर रहे उन्हें जानवरों की तरह पीटते हैं।
जब एक विधायक का आचरण इस तरह का होगा तो समाज मे उसका संदेश जाएगा। जब एक उच्च पद पर बैठी महिला की एफआईआर तक दर्ज नहीं हो रही है तो एक गरीब की बेटी के साथ इस तरह की घटना होगी तो उसकी कंहा सुनवाई होगी।
सरकार ने अगर विधायक के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं कि तो महिला कांग्रेस सड़कों पर उतर कर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।महिला के साथ दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।