एप्पल न्यूज़, शिमला
सिरमौर जिला के काला अंब में तैनात हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह के लापता होने के मामले की जांच प्रदेश पुलिस ने DIG- CID को सौंप दी है।
एक मामले की तफ्तीश को लेकर SP सिरमौर द्वारा प्रताड़ित करने के बाद जसबीर सिंह ने मानसिक रूप से परेशान होकर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पुलिस अधिकारी पर कई संगीन आरोप लगाए और यहां तक कहा कि जब वे अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं तो उन पर क्यों दबाव बनाया जाता है।
जिसके बाद उन्होंने अपनी जान तक देने की बात कही थी। जिसके बाद बीते तीन दिन से जसबीर सिंह लापता है। कल SP कार्यालय के बाद परिजनों v स्मृति ने जमकर नारेबाजी की और SP के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
जसबीर सिंह की पत्नी ने सिरमौर पुलिस पर भरोसा न जताते हुए एक पत्र लिखकर अन्य एजेंसियों से जांच करने और लापता पति की जल्द तलाश करने का आग्रह किया था जिसके बाद देर शाम जांच CID ko सौंपी गई।