एप्पल न्यूज़, शिमला
ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में ग्राम पंचायतो के चुनाव समय पर होंगे। उन्होंने कहां की 73वें संवैधानिक संशोधन के अनुसार हर 5 वर्ष के बाद पंचायत व स्थानीय निकायों के चुनाव होते हैं हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस चरम सीमा पर है परंतु इससे निपटने के साथ- साथ चुनावों की तैयारियां भी जोरों पर है। वीरेन्द्र कवंर ने बताया कि कोरोना के चलते पंचायतों का पुनर्सीमांकन नहीं हो पाया है। इसलिए 2011 कि जनगणना के अनुसार ही रोस्टर लागू होगा। चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान होगा।