IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

सरकार ने नहीं करवाई “समोसे” पर कोई CID जांच, BJP असल मुद्दों के बजाय समोसे पर कर रही राजनीति- नरेश चौहान

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार समोसे पर सीआईडी जांच को लेकर घिरी हुई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शिमला में समोसा मार्च निकाल कर लोगों को समोसे बांटे और सरकार पर विकास के बजाय समोसे पर ध्यान होने के आरोप लगाए।

सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास प्रदेश में सरकार के ख़िलाफ़ कोई मुद्दा नहीं है इसलिए समोसे पर राजनीति हो रही और कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का भाजपा प्रयास कर रही है।

नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रदेश के हित के मुद्दों को उठाने के बजाय समोसे पर राजनीति कर रही है जबकि सरकार ने समोसे पर कोई CID जांच नहीं करवाई है।

भाजपा में नेतृत्व की कमी साफ दिख रही है और कौन प्रदेश में भाजपा का अगला नेता होगा इसके लिए अन्दर खाते लड़ाई चल रही है।

भाजपा को विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए और केंद्र सरकार के पास हिमाचल के जो प्रोजेक्ट्स फंसे हुए हैं उन्हे बहाल करने का काम करना चाहिए न कि समोसे पर बहस होनी चाहिए।

Share from A4appleNews:

Next Post

युवा मोर्चा ने शिमला में सरकार के खिलाफ निकाला "समोसा मार्च"

Sat Nov 9 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल के समोसे जांच प्रकरण को लेकर प्रदेश की पूरे देश में किरकिरी हो रही है इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा ने शेरे पंजाब से लोवर बाजार में समोसा जलूस एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथों और प्लेटों पर समोसे […]

You May Like

Breaking News