IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

पीआर जोशी बने NPS कर्मचारी महासंघ खण्ड सराहन बुशहर के अध्यक्ष

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

न्यू० पैंशन सकीम ईम्पलॉईज़ एसोसिएशन जिला शिमला के अंतर्गत खण्ड सराहन की बैठक कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर एन० पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा की अध्यक्ष में विश्राम गृह ज्योरी में संपन्न हुई।

बैठक में सुरेन्द्र कायत भू-अर्जन कार्यालय बतौर पर्यवेक्षक तथा खण्ड रामपुर महासचिव अशोक मैहता भी उपस्थित रहे।

बैठक में कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें राकेश चंदा अध्यक्ष एन० पी०एस० कर्मचारी महासंघ खण्ड सराहन के पदोन्नत एवं स्थानांतरण के कारण रिक्त पड़ा होने के कारण पी०आर० जोशी कनिष्ठ अभियंता लो० नि०वि० को सर्वसहमति से कार्रयकारी अध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया।

अन्य कार्यकारिणी को उनके अच्छे कार्यकाल को मध्य नज़र रखते हुए यथावत रखते हुए प्रेम जयंत शि०वि० महासचिव, नरेश कुमार जल शक्ति वि० को वरि० उपाध्यक्ष, राजेश्वर नेगी पशु पालन विभाग को उपाध्यक्ष, आर०एल० भारद्वाज विद्युत विभाग मुख्य सलाहकार बनाया गया।

अरविंद सुनैल का नाम जिला कार्यकारिणी के लिए प्रेषित किया गया। बाकि कार्यकारिणी का विस्तार आगामी बैठक में किया जाएगा| बैठक में सर्व चेत राम, गोपाल कृष्ण, वीर सिंह, कृष्ण लाल, पूर्ण चंद, छेरिंग नेगी, बंसी राम, राम प्यारी, पूजा, विमला देवी तथा रुप दासी सहित असंख्य एन०पी०एस० कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

सदन को संबोधित करते हुए कुशाल शर्मा ने कहा कि जिला शिमला के लगभग सभी खण्डों में ए०पी०एस०ई०ए० का पुनर्गठन हो चुका है। आगामी 21 नवंबर को जिला शिमला के पुनर्गठन के साथ ही जिला शिमला की पुनर्गठन/चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
सदन को महासचिव रामपुर अशोक मैहता ने संबोधित करते हुए संगठन की उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य में और संधिक संगठित होने पर बल दिया |

Share from A4appleNews:

Next Post

रोहड़ू- चिडग़ांव के तहत करशाली में दो मंज़िला मकान जलकर खाक, कमरे में मिला मकान मालिक का अधजला शव

Sun Nov 14 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला चिडग़ांव के करशाली में बीती रात गांव खरशाली के राजदेव के मकान में अचानक आग लग गई। बगीचे में बना दो मंज़िला मकान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची। राजदेव का पता नही चला लेकिन जब आग शांत हुई […]

You May Like