एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर
–बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित एम्स अस्पताल के समीप इलेक्ट्रिसिटी हाउस में एक बड़ा हादसा तब सामने आया जब बिजली विभाग के सब स्टेशन के कंस्ट्रक्शन वर्क चला हुआ था कि अचानक से भूस्खलन हुआ और दो प्रवासी मजदूर मलबे की चपेट में आ गए।
वहीं हादसा पेश आते ही चारो तरफ अफरा तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल कर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया जहां एक मजदूर ने दम तोड़ दिया तो दूसरे मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं डोनों मजदूर झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो मजदूरी करने बिलासपुर आये थे।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और अन्य मजदूरों व बिजली विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है और आने वाले समय मे तथ्यों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।