एप्पल न्यूज़, शिमला
73 वां गणतंत्र दिवस समारोह का राज्यस्तरीय समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया गया। जिसमें प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। विभिन्न विभागों की झांकिया व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। हालांकि कार्यक्रम में बर्फबारी ने खलल डाला जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमो को गेयटी थियेटर में करवाया गया।
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी व झांकियों के माध्यम से दिए संदेश को सभी को आत्मसात करने को कहा। उन्होंने कहा कि झांकियों के द्वारा कोविड महामारी के दौरान सतर्कता बरतने का संदेश दिया है।
वन्ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी व कहा कि महामारी के इस दौर में भी सरकार ने हिमाचल के हर वर्ग का विकास जारी रखा और प्रदेशवासियों को किसी तरह की मुश्किलें नही आने दी।
हिमाचल प्रदेश की विभूतियों को पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर प्रसन्तता व्यक्त करते हुऐ सीएम ने कहा कि दोनों ने हिमाचल के नाम देश और दुनिया मे कला साहित्य और शिल्प कला में रोशन किया है। चम्बा रुमाल को दुनिया भर में पहचान मिली है।