IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

बिलासपुर में 31वीं राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता शुरू, 550 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 31वीं राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता शुरू हो गई है ।इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 26 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं जिसमें लगभग 550 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।हिमाचल प्रदेश सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस मौके पर चीफ सेक्रेट्री ओंकार शर्मा जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय उप मंडल अधिकारी सुभाष गौतम भी मौजूद रहे है।

हालांकि इससे पहले बिलासपुर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2007 में हुई थी और 14 साल के बाद फिर से 2021 में इस वाटर स्पोर्ट्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी भारी उत्साह नजर आ रहा है। हालांकि गत रात से ही बरसात का दौर जारी था जिसके चलते आज बरसात के रिमझिम फुहारों के बीच राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू हुई है।

इस प्रतियोगिता के वजह से बिलासपुर भी पर्यटन की दृष्टि से होगा विकसित और लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे क्योंकि बिलासपुर मैं गोविंद सागर झील के किनारे पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं ।प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गोविंद सागर झील को देखकर बाहर प्रदेशों से आए खिलाड़ियों में काफी उत्साह नजर आया है
आज प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है और खिलाड़ी पूरी तरह से अपना दमखम लगा रहे हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

पर्यटक की तरह हिमाचल दर्शन का आनंद लेने आते है आनंद शर्मा, बताएं हिमाचल को दिया क्या योगदान- रणधीर शर्मा

Sun Oct 24 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा द्वारा मोदी सरकार पर की गई बयानबाजी पर प्रदेश भाजपा ने जवाब दिया है। भाजपा के मुख्यप्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल से सांसद होने के बावजूद कभी आनंद शर्मा को हिमाचल की याद नहीं आती। वह तो बस […]

You May Like

Breaking News